IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में इन सितारों का लगेगा जमावड़ा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-thenodmag

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है

Image Source: insta-iplt20

हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी चल रही हैं

Image Source: insta-iplt20

इस दिन एंटरटेनमेंट का डोज आपको कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दिखेगा

Image Source: insta-iplt20

इस सेरेमनी में सलमान से लेकर शाहरुख खान तक शामिल हो सकते हैं

Image Source: insta-srkking555

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में श्रद्धा कपूर और प्रियंका चोपड़ा के भी आने की उम्मीद है

Image Source: insta-priyankachopra

इनके अलावा विक्की कौशल और संजय दत्त भी हिस्सा बनने जा रहे हैं

Image Source: insta-vickykaushal09

बॉलीवुड के किंग खान अपनी टीम केकेआर की हौंसला अफजाई करेंगे

Image Source: IMDb

सलमान खान भी अपनी फिल्म सिकंदर का प्रोमशन करने के लिए पहुंचेंगे

Image Source: insta-beingsalmankhan

अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल भी इस समारोह में अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगे

Image Source: insta-irshad_pklr_

बता दें आईपीएल का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा

Image Source: insta-team___india_fan