इस एक्ट्रेस के घर सलमान खान ने भेजा था शादी का प्रपोजल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamjuhichawla

सलमान का दिल जूही चावला पर आ गया था और वो उन्हें खूब पसंद करते थे

Image Source: beingsalmankhan

सलमान ने जूही चावला से शादी करने का फैसला किया था

Image Source: beingsalmankhan

उन्होंने जूही के घर पर शादी का प्रस्ताव भी भेजा था जिसे एक्ट्रेस के पिता ने ठुकरा दिया था

Image Source: beingsalmankhan

जूही के साथ शादी करने का सपना उनका अधूरा रह गया था

Image Source: imdb

सलमान ने जूही के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से का जिक्र किया था

Image Source: imdb

सलमान ने कहा जूही काफी स्वीट है और उनके पिता के सामने मैंने शादी का प्रस्ताव रखा था

Image Source: beingsalmankhan

उन्होंने कहा जूही के पिता हमारी शादी के लिए नहीं माने थे और मैं उन्हें पसंद नहीं आया था

Image Source: beingsalmankhan

बता दे जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी

Image Source: iamjuhichawla

जूही और जय के दो बच्चे भी हैं और वो अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं

Image Source: iamjuhichawla