एक शर्त की वजह से शाहरुख खान के हाथ से निकल गई सुपरहिट फिल्म, बाद में हुआ पछतावा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

इंडस्ट्री में शाहरुख ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं

Image Source: insta-iamsrk

लेकिन एक बार शाहरुख एक फिल्म को इंकार करके पछताए थे

Image Source: insta-iamsrk

दरअसल 1994 में आयी फिल्म दिलावले को शाहरुख ने ठुकरा दिया था

Image Source: IMDb

उस वक्त ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी

Image Source: IMDb

हाल ही में फिल्म राइटर करण राजदान ने सिद्धार्थ कान्नन से बात करते हुए ये खुलासा किया है

Image Source: IMDb

उन्होंने कहा दिलवाले में अजय ने जो रोल किया था उसे शाहरुख के लिए लिखा गया था

Image Source: IMDb

सब कुछ शाहरुख को पसंद आया लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म के लास्ट में हीरोइन को लड़के के साथ जाना चाहिए

Image Source: IMDb

जिसे करण ने बदलने से मना किया जिसकी वजह से शाहरुख ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था

Image Source: insta-iamsrk

इस फिल्म में अजय देवगन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी मुख्य किरदारों में थे

Image Source: IMDb