इंटीमेट सीन में बहका एक्टर, कर डाली ओछी हरकत, एक्ट्रेस ने कहा- 2 बार हुआ ऐसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: goenkaanupriya

एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने फिल्मों के अलावा भी कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम किया है

Image Source: goenkaanupriya

कई फिल्मों मे एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स दिए हैं,जिन्हें लेकर इनका बुरा एक्सपीरियंस भी रहा है

Image Source: goenkaanupriya

सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस सिचुएशन को एक नहीं,बल्कि 2 बार फील किया है

Image Source: goenkaanupriya

एक्ट्रेस ने पहली घटना का बताया कि एक बार किसिंग सीन के वक्त उनका को-स्टार काफी एक्साइटेड हो गया था

Image Source: goenkaanupriya

अनुप्रिया ने बताया कि मैं देख सकती थी की वो एक्साइटेड हो गया है जो कि नहीं होना चाहिए था

Image Source: goenkaanupriya

दूसरी घटना के दौरान एक्ट्रेस ने एक सीन के लिए अनकंम्फर्टेबल कपड़े पहने थे

Image Source: goenkaanupriya

बताया कि उस वक्त एक्टर ने उनकी कमर पर हाथ रखने के बजाय उनके हिप्स पर हाथ रख दिया

Image Source: goenkaanupriya

जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस एक्टर का हाथ हटाकर अपनी कमर पर रखा

Image Source: goenkaanupriya

अनुप्रिया के वर्क फ्रंट की बात करें,तो इन्हें आखिरी बार बर्लिन में देखा गया था

Image Source: goenkaanupriya