शाहरुख खान के इस को-एक्टर के पास नहीं थे बेटी को दूध पिलाने के पैसे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @adi_irani

बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी ने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है

Image Source: @adi_irani

आदि शाहरुख खान के साथ फिल्म बाजीगर में भी नजर आए थे

Image Source: @adi_irani

अब एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है

Image Source: @adi_irani

फिल्मीमंत्रा मीडिया के साथ बातचीत में आदि ने कहा मेरी पहली बेटी 1995 में पैदा हुई थी

Image Source: @adi_irani

उस समय दूध की कीमत 5 रुपए थी और कभी कभी तो मुझे वह भी नहीं मिल पाता था

Image Source: @adi_irani

एक्टर ने बताया कि हर दिन मुझे काम और रोल के लिए लोगों से मिलना पड़ता था

Image Source: @adi_irani

आदि ने ये भी बताया कि उन्होंने दोस्तों से स्कूटर उधार लिया था

Image Source: @adi_irani

जिसमें कभी कभी पेट्रोल भरवाने के भी पैसे नहीं होते थे

Image Source: @adi_irani

आदि ने बताया कि बाद में उनकी बहन अरुणा ईरानी को उनकी हालत के बारे में पता चला

Image Source: @adi_irani

तब अरुणा ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था लेकिन आदि ने मना कर दिया

Image Source: @adi_irani