फैमिली वैल्यूज के चलते धर्मेंद्र की बेटी ने नहीं किया ये आइटम सॉन्ग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imeshadeol

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया है

Image Source: @imeshadeol

अब अपनी अपकमिंग फिल्म तुमको मेरी कसम रिलीज होने वाली है

Image Source: @imeshadeol

इस बीच सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में ईशा ने खुलासा किया कि उन्होंने कई अच्छी फिल्में रिजेक्ट की हैं

Image Source: @imeshadeol

उन्होंने कहा कई अच्छी फिल्में थीं जिन्हें मैं कर सकती थी पर मैंने मना कर दिया और वो बाद में हिट हुईं

Image Source: @imeshadeol

इस पर एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें एरोगेंस की वजह से फिल्मों को मना किया

Image Source: @imeshadeol

ऐसे में ईशा ने कहा- नहीं नहीं इतना एरोगेंट नहीं बनाओ मुझे मैं काफी अच्छी हूं

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने बताया कि उन्होंने डेट और रोल के अलावा अपनी फैमिली वैल्यूज के चलते ये सब छोड़ा है

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने बताया कि उन्होंने फिल्म गोलमाल और बीड़ी जलाइले गाने का ऑफर रिजेक्ट किया था

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि बिपाशा ने गाने में अच्छा काम किया था

Image Source: @imeshadeol