मलाइका को कमर में रस्सी बांध करना पड़ा था डांस, जानें वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-malaikaaroraofficial

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं

Image Source: insta-malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा ने चल छैया छैया गाने से खूब सुर्खियां बटोरी थी

Image Source: youtube- Ishtar Music

1998 में आई फिल्म दिल से का ये गाना काफी पॉपुलर भी हुआ था

Image Source: IMDb

इस गाने में मलाइका के साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे

Image Source: IMDb

इस गाने में मलाइका चलती ट्रेन पर डांस करती दिख रही हैं

Image Source: IMDb

लोंगों के मन में ये सवाल था कि क्या मलाइका ने चलती ट्रेन पर डांस किया था

Image Source: youtube- Ishtar Music

इस सवाल पर अब मलाइका ने खुलासा करते हुए जवाब दिया है

Image Source: insta-malaikaaroraofficial

हर्ष लिम्बाचिया ने एक रियलिटी शो में पूछा कि मैम क्या आपने इस गाने में ट्रेन पर डांस किया था

Image Source: insta-malaikaaroraofficial

इस पर मलाइका ने कहा हां ये गाना चलती ट्रेन पर शूट किया गया था

Image Source: insta-malaikaaroraofficial

आगे कहा कि गाना बनाते वक्त उनकी कमर पर रस्सी बांधी जाती थी फिर शूट होता था

Image Source: insta-sonytvofficial