छोटी उम्र में हुई विधवा, 9 साल बाद की दूसरी शादी, 52 की उम्र में सूनी है गोद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vidyamalavade

विद्या मालवड़े को 'चक दे इंडिया' फिल्म में देखा गया था

Image Source: @vidyamalavade

विद्या मालवड़े ने इंडस्ट्री में शादी के बाद कदम रखा था, उन्होंने कानून की पढ़ाई की थी और एयर होस्टेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था

Image Source: @vidyamalavade

एयर होस्टेस के तौर पर काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हुई, जो एलायंस एयर के पायलट थे

Image Source: @vidyamalavade

विद्या ने 1997 में 24 साल की उम्र में उनसे शादी कर ली थी, तीन साल दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चली

Image Source: @vidyamalavade

परिवार आगे बढ़ता, उसके पहले ही 2000 में वह 27 की उम्र में विधवा हो गईं

Image Source: @vidyamalavade

उनके पति की प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई, एक्ट्रेस उस वक्त जर्मनी में थीं और जब उनको इस बारे में पता चला तो वह टूट गई थीं

Image Source: @vidyamalavade

सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थीं, इतना ही नहीं, पास की मेडिकल शॉप से नींद की गोलियां तक खरीद ली थी

Image Source: @vidyamalavade

विद्या घर आकर जब उन गोलियों को खाने वाली ही थीं कि उनके पिता ने उन्हें ऐसा करने सो रोक लिया था

Image Source: @vidyamalavade

2009 में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर संजय दयामा से दोबारा शादी की, हालांकि 52 की उम्र में भी वह मां नहीं बनी हैं

Image Source: @vidyamalavade