1 फिल्म के बाद विदेश से आने लगे रिश्ते, हाउसवाइफ बनते मिटा नामोनिशान!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amrita_rao_insta

अमृता राव की खूबसूरती पर आज भी फैंस फिदा हैं

Image Source: @amrita_rao_insta

सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म विवाह में तो उनका रोल इतना पसंद किया गया था कि लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं

Image Source: @amrita_rao_insta

इस रोल के बाद तो उनके विदेश से रिश्ते आने लगे थे

Image Source: @amrita_rao_insta

एक्ट्रेस ने करियर के पीक आरजे अनमोल से शादी रचाकर सुपरस्टार बनने का सुनहरा मौका गंवा दिया था

Image Source: @amrita_rao_insta

राजश्री प्रॉडक्शन के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद अमृता ने अपने इंटरव्यू में कई अहम राज का खुलासा किया था

Image Source: @amrita_rao_insta

एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी फिल्म विवाह की रिलीज के बाद उनके इस किरदार की चारों ओर चर्चा होने लगी थी

Image Source: @amrita_rao_insta

पूनम का किरदार तो उनके लिए यादगार बन गया था

Image Source: @amrita_rao_insta

उन्होंने बताया कि इस किरदार को निभाने के बाद उनके पास शादी के कई प्रपोजल आने लगे थे

Image Source: @amrita_rao_insta

उनके पास अमेरिका और कनाडा से चिट्ठियों के जरिए रिश्ते भी आए थे, एक्ट्रेस को लोग अपने घर, कार और मां की तस्वीरें तक भेजने लगे थे

Image Source: @amrita_rao_insta