इंस्टाग्राम पर इन 5 लकी लेडीज को फॉलो करते हैं शाहरुख खान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iamsrk

शाहरुख खान एक तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले एक्टर में शामिल हैं

Image Source: insta-iamsrk

इंस्टाग्राम पर शाहरुख के 4 करोड़ 78 लाख फॉलोवर्स हैं

Image Source: insta-iamsrk

लेकिन हैरानी की बात ये है कि इंस्टाग्राम पर एक्टर सिर्फ 6 लोगों को फॉलो करते हैं

Image Source: insta-iamsrk

जिसमें 5 लेडीज और 1 मेल में उनके बेटे आर्यन खान हैं

Image Source: insta-iamsrk

आखिर ये पांच लकी लेडीज हैं कौन जिन्हें शाहरुख फॉलो करते हैं

Image Source: insta-iamsrk

इसमें पहले नंबर पर शाहरुख की वाइफ गौरी खान का नाम है

Image Source: insta-gaurikhan

इसके बाद शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना का नाम आता है

Image Source: insta-iamsrk

गौरी खान की भांजी आलिया छिब्बा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: insta-aliachhiba

इनके अलावा शाहरुख की मैनेजर और गौरी की खास दोस्त पूजा ददलानी भी लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: insta-poojadadlani02

इसमें पांचवा नाम वकील रह चुकी काजल आनंद का है जो गौरी और शाहरुख की खास दोस्त हैं

Image Source: insta-putlu