इंटीमेट सीन देते वक्त एक्साइटेड हुआ एक्टर, ऐसे एक्ट्रेस ने संभाली सिचुएशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: goenkaanupriya

फीमेल स्टार्स को कई बार शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल सिचुएशन का सामना करना पड़ जाता है

Image Source: goenkaanupriya

असुर फेम एक्ट्रेस अनुप्रिया गोएनका ने भी ऐसी सिचुएशन से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं

Image Source: goenkaanupriya

एक्ट्रेस के साथ ये घटना एक किसिंग सीन के दौरान हुई थी

Image Source: goenkaanupriya

और दूसरा जब शूट में उनके साथ काम कर रहा एक्टर इंटीमेट सीन के दौरान एक्साइटेड हो गया था

Image Source: goenkaanupriya

आगे बताया कि उस एक्टर ने सीन के दौरान अपने हाथ मेरे कमर पर रखने के बजाए मेरे हिप्स पर रख दिए थे

Image Source: goenkaanupriya

अनुप्रिया ने पॉडकास्ट में बताया कि इसके बाद मैंने उसका हाथ पकड़कर अपनी कमर पर रख दिया

Image Source: goenkanupriya

और उसको ये भी बोला कि यहीं पर पकड़े इसके नीचे नहीं

Image Source: goenkaanupriya

अनुप्रिया ने बताया कि उस एक पल के लिए एक्ट्रेस को बहुत बुरा महसूस हुआ

Image Source: goenkaanupriya

हालांकि एक्ट्रेस उससे पूछ नहीं पाईं कि उसने ऐसा क्यों किया

Image Source: goenkaanupriya

लेकिन अनुप्रिया ने उस एक्टर से साफ कह दिया था कि टेक में भी कमर ही पकडे़ं उससे नीचे नहीं

Image Source: goenkaanupriya