शाहिद कपूर ने हाल ही में अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है

इसी बीच शाहिद अपनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर भी चर्चा में हैं

शाहिद कपूर के स्टारडम के बारे में तो हर कोई जानता है

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना शाहिद के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था

शाहिद के करियर में ऐसा भी वक्त आया था जब एक एक्ट्रेस ने उनकी सरेआम बेइज्जती की थी

शाहिद की बेइज्जती करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर थीं

शाहिद ने 15 साल की उम्र दिल तो पागल है के गाने ले गई में बतौर बैकग्राउड डांसर डांस किया था

इसी बीच एक बैकग्राउंड डांसर ने बार-बार स्टेप बिगाड़ा और शाहिद को डांट पड़ गई

कुछ रीटेक्स के बाद करिश्मा चिढ़ गईं और शाहिद को देखकर चिल्लाईं-कौन है ये लड़का, सेट से बाहर निकालो इसको

करिश्मा को चिल्लाते देख शाहिद डर गए और कहा, मैं नहीं हूं वो लड़का