फूल और कांटे की रिलीज के बाद 3 दिन तक मधु क्यों छिपी रहीं दोस्त के घर

इसने अजय देवगन और मधु दोनों को स्टार बना दिया था

मधु ने कहा कि यश चोपड़ा की लम्हें के साथ रिलीज होने के कारण उन्हें डर था

फिल्म हिट होने के बाद भी मधु 3 दिन तक दोस्त के घर छिपी रहीं

अजय और मधु फूल और कांटे के सेट पर दोस्त नहीं थे

मधु ने कहा कि वो खुद को साबित करने के चक्कर में थीं

कुछ साल बाद दिलजले के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए

मधु ने कहा कि अजय उन्हें रात में पहाड़ों पर ले जाते थे

मधु और सोनाली भी अच्छे दोस्त हैं

मधु ने कहा कि दिलजले उनके करियर का सबसे शानदार अनुभव था