जोखिम भरे किरदार से छूटे इस एक्ट्रेस के पसीने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-hegdepooja

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है

Image Source: insta-hegdepooja

जिसमें उन्होंने अपने सबसे जोखिम भरे रोल की बात की है

Image Source: insta-hegdepooja

शाहिद कपूर की फिल्म देवा आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के रोल में थोड़े सनकी नजर आ रहे हैं

Image Source: IMDb

देवा में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आ रही हैं

Image Source: IMDb

फिल्म में पूजा एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के किरदार से धमाल मचा रही हैं

Image Source: insta-hegdepooja

एक इंटरव्यू में पूजा से सवाल पूछा गया कि इस किरदार के लिए कितना रिसर्च किया है

Image Source: insta-hegdepooja

एक्ट्रेस ने कहा मैंने जर्नलिस्ट पर बनी कई तरह की फिल्में देखी हैं उसमें वे कैसे काम करते हैं समझ भी आता है

Image Source: insta-hegdepooja

इस किरदार को करने के बाद मुझमें इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की इज्जत बेहद बढ़ गई है

Image Source: insta-hegdepooja

आगे कहा कैसे वे इस जोखिम भरे काम को अंजाम देते हैं उनकी हौसला अफजाई होनी चाहिए

Image Source: insta-hegdepooja