बॉलीवुड के इन सितारों का है हद से ज्यादा महंगा घर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shatrughansinhaofficial/amitabhbachchan

आज हम आपको बॉलीवुड सितारों के घर के बारे में बताएंगे कि वो कितनी महंगे घरों में रहते हैं

Image Source: kajol

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के जुहू में रहते हैं

Image Source: amitabhbachchan

जिस घर में वो रहते हैं उसकी कीमत 100-120 करोड़ का है लगभग इस बंगले का नाम जलसा है

Image Source: amitabhbachchan

वहीं जुहू में शत्रुघ्न सिन्हा का भी बंगला है इनके बंगले का नाम रामायणा है इसकी कीमत 88 करोड़ के करीब है

Image Source: shatrughansinhaofficial

इस लिस्ट में अजय देवगन और काजोल का घर शिवशक्ति भी शामिल है जिसकी कीमत 60 करोड़ है

Image Source: kajol

धर्मेंद्र और हेमा मलिनी के घर का नाम आदित्य है इसकी कीमत भी करोड़ों में है

Image Source: bollywoodnow

मुंबई के जुहू में सिर्फ बॉलीवुड हीरो का रोल प्ले करने वाले का ही घर नहीं है बल्कि बहुत मशहूर विलन का भी घर है

Image Source: cinemaajkal

हम बात कर रहे हैं अमरीश पुरी की इनका यह घर बहुत पुराना है इसकी कीमत 30-40 करोड़ बताई जाती है

Image Source: cinemaajkal

वहीं शिल्पा शेट्टी का बंगला मुंबई के जुहू में समुद्र के किनारे है और इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है

Image Source: theshilpashetty