कितना पढ़ा लिखा है बॉलीवुड का 'देवा'?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shahidkapoor

शाहिद बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं जिनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है

Image Source: insta-shahidkapoor

चलिए जानते हैं शाहिद ने कितनी पढ़ाई की है

Image Source: insta/shahidkapoor

शाहिद की स्कूलिंग दिल्ली के ज्ञान भारती स्कूल और मुंबई के राजहंस विद्यालय से हुई

Image Source: insta/shahidkapoor

मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से शाहिद ने ग्रेजुएशन किया

Image Source: insta/shahidkapoor

15 सााल की उम्र में ही शाहिद श्यामक डावर की डांसिंग एकेडमी से जुड़ गए

Image Source: insta/shahidkapoor

शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की

Image Source: insta/shahidkapoor

2003 में आई फिल्म इश्क-विश्क से शाहिद ने अपना फिल्म डेब्यू किया

Image Source: IMDb

शाहिद ने बॉलीवुड को कबीर सिंह, पद्मावत और हैदर जैसी हिट फिल्में दी हैं

Image Source: IMDb

शाहिद हाल में ही देवा में बैडऐस कॉप बनकर नजर आ चुके हैं

Image Source: insta/shahidkapoor