क्रिकेट के मैदान में ही नहीं एक्टिंग में भी जलवा बिखेर चुके हैं ये क्रिकेटर्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

कपिल देव क्रिकेट के साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं

Image Source: social media

उन्होंने इकबाल और पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में कैमियो किया था

Image Source: imdb

संदीप पाटिल ने 1985 में रिलीज हुई फिल्म कभी अजनबी में काम किया था

Image Source: social media

इस फिल्म में उनके साथ पूनम ढिल्लन भी नजर आई थीं

Image Source: poonam_dhillon_

एस बद्रीनाथ ने क्रिकेट के साथ फिल्मों में भी अपनी रुचि दिखाई थी

Image Source: s badrinath

उन्हें द ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम्स में देखा गया था

Image Source: s badrinath

सैयद किरमानी ने अजनबी फिल्म में विलेन का रोल निभाया था

Image Source: avatarsyedkirmaniofficial

फिल्म के दौरान उनके स्टंट भी लोगों को काफी पसंद आये थे

Image Source: imdb

अजय जडेजा ने खेल फिल्म में काम किया था

Image Source: imdb