13 साल छोटी पत्नी और दो बच्चे लेकिन इस एक्टर की हुई थी अरेंज मैरिज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shahidkapoor

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जो अपने से कम उम्र की लड़की से शादी की है

Image Source: shahidkapoor

हम बात कर रहे है शाहिद कपूर की

Image Source: mira.kapoor

उन्होंने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी और आपको बता दें ये शादी अरेंज मैरिज थी

Image Source: mira.kapoor

आपको बता दें कि मीरा राजपूत शाहिद कपूर से 13 साल छोटी है

Image Source: mira.kapoor

शाहिद और मीरा अपने परिवार वालों की वजह से मिले थे

Image Source: mira.kapoor

पहले तो मीरा ने शादी से मना कर दिया था लेकिन बाद में हां बोल दिया था

Image Source: mira.kapoor

शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं, जिसका नाम मिशा है और बेटे का नाम जैन है

Image Source: mira.kapoor

मीरा और शाहिद की जोड़ी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक है

Image Source: mira.kapoor

वहीं शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है

Image Source: shahidkapoor

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है

Image Source: shahidkapoor