कभी AC मैकेनिक बन किया गुजारा, फिर सुपरस्टार्स पर पड़ा भारी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: irrfan

पान सिंह तोमर के साथ इरफान ने फिल्म इंड्रस्टी में कदम रखा था

Image Source: irrfan

इरफान खान गुजारा करने के लिए एसी मैकेनिक का भी काम करते थे

Image Source: irrfan

इरफान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी पैसों के लिए काम नहीं किया था

Image Source: irrfan

इरफान ने कहा था की वो जल्दबाजी में कोई फिल्म नहीं करना चाहते थे

Image Source: irrfan

उन्होंने कहा जब हम पैसों के लिए काम करते है, तो पहले बहुत अच्छा लगता है



लेकिन बाद में जब पैसे आना बंध हो जाते तो आप बहुत दुखी हो जाते हैं

Image Source: irrfan

इरफान ने कहा था- भले ही कम फिल्में करूं लेकिन ऐसी करूंगा जिससे लोग मुझे हमेशा याद रखें

Image Source: irrfan

इरफान खान ने कहा मैं वो फिल्म नहीं करना चाहता जिससे मैं हमेशा चिड़चिड़ा रहूं

Image Source: irrfan

इरफान ने पान सिंह तोमर , लंच बॉक्स , पिकू जैसी तमाम फिल्में की थी

Image Source: irrfan