इस फिल्म की वजह से रोकनी पड़ गई थीं मुंबई में शादियां?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

देवदास को रिलीज हुए दो दशक से ज्यादा हो चुका है लेकिन इसे आज भी पसंद किया जाता है

Image Source: @iamsrk

फिल्म के सिनेमैटोग्राफर विनोद प्रधान ने हाल ही में इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया है

Image Source: imdb

जिससे पता चला है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए क्या-क्या करना पड़ा था

Image Source: imdb

देवदास की शूटिंग के समय मुंबई के सभी जनरेटर्स फिल्म के सेट्स पर यूज हो रहे थे

Image Source: imdb

जिसके चलते मुंबई में कई शादियों को आगे बढ़ाना पड़ा

Image Source: imdb

दरअसल फिल्म के सेट्स इतने बड़े थे कि उन्हें रोशन करने के लिए ज्यादा मात्रा में बिजली की जरूरत पड़ी

Image Source: imdb

फिल्म देवदास में विशाल हवेलियां चमचमाते झूमरों और शानदार लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया था

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि पारो यानी ऐश्वर्या राय का घर कांच से बनाया गया था जिसकी लाइटिंग करना बहुत ही मुश्किल था

Image Source: imdb

फिल्म में चंद्रमुखी यानी माधुरी दीक्षित के घर के लिए लगभग 1 किलोमीटर लंबा सेट बनाया था

Image Source: imdb