क्लासमेट हैं बॉलीवुड के ये चार सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jaideepahlawat

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 2005 बैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

Image Source: jaideepahlawat

जिसमें जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं

Image Source: jaideepahlawat

उन्हें असली पहचान पाताल लोक में हाथीराम के किरदार से मिली है

Image Source: primevideoin

सनी हिंदुजा ने इंड्रस्टी में काफी संघर्ष किया था

Image Source: hindujasunny

उन्हें फैमिली मैन , एस्पिरेंट्स और रेलवे मैन से खूब पहचान मिली है

Image Source: hindujasunny

विजय वर्मा इंड्रस्टी के एक बहुत ही बेहतरीन स्टार माने जाते हैं

Image Source: itsvijayvarma

उन्होंने लस्ट स्टोरी 2 , जाने जान जैसी फिल्मों में खूब काम किया है

Image Source: itsvijayvarma

राजकुमार राव ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है

Image Source: rajkummar_rao

अब उन्हें इंड्रस्टी के टॉप स्टार की लिस्ट में गिना जाता है

Image Source: maddockfilms

जयदीप अहलावत , विजय वर्मा और राजकुमार राव 2012 में एक फिल्म में साथ में नजर आए थे

Image Source: social media

इस फिल्म का नाम चटगांव हैं

Image Source: imdb

आपको बता दें जयदीप की पत्नी ज्योति हुड्डा भी एफटीआईआई से हैं

Image Source: jyoti.scorpian