शाहरुख के घर मन्नत की कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsrk

किंग खान का घर मन्नत मुंबई के बांद्रा में बैंडस्टैंड पर बना हुआ है

Image Source: iamsrk

उनका आलीशान घर करीब 27,000 वर्ग फैला हुआ है

Image Source: iamsrk

उसके घर में पांच माले बने हुए है , जिसे जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है

Image Source: iamsrk

इस घर में जिम , स्विमिंग पूल और मूवी थिएटर भी बनाए गए हैं

Image Source: iamsrk

गौरी खान एक बहुत बड़ी इंटीरियर डिजाइनर है और उन्होंने ही मन्नत को डिजाइन किया है

Image Source: gaurikhan

शाहरुख खान के घर की नेमप्लेट करीब 25 लाख रुपये की है

Image Source: iamsrk

बता दें मन्नत का मेन दरवाजा किसी पुरानी हैवली जैसा डिजाइन करवाया गया है

Image Source: iamsrk

जिसमें बड़े खंभे और क्लासिक फ्रेंच खिड़कियां बनाई गई है

Image Source: iamsrk

शाहरुख खान के घर की कीमत 200 करोड़ रुपये है

Image Source: iamsrk