कभी कॉफी बेचकर 30 रुपए कमाती थी ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pinterest

शबाना आजमी की लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे

Image Source: @pinterest

उनकी मां शौकत आजमी की ऑटोबायोग्राफी 'कैफ एंड आई मेमॉयर' में कई बात का खुलासा किया गया था

Image Source: @pinterest

शौकत ने अपनी बुक में लिखा है कि शबाना बचपन से ही उसूल वाली रही हैं

Image Source: @pinterest

बकौल शौकत, मैं शबाना को जुहू से सांताक्रूज स्टेशन तक बस बस के लिए 30 पैसे रोज देती थी

Image Source: @pinterest

अगर उसे कोई स्नैक्स चाहिए होते थे तो वह पांच पैसे बचाने के लिए जुहू चौपाटी पर ही उतर जाती थी

Image Source: @pinterest

लेकिन कभी उसने पेरेंट्स से एक्स्ट्रा पैसा नहीं मांगा, इसके बारे में भी मुझे शबाना की बेस्ट फ्रेंड परना ने ही बताया था

Image Source: @pinterest

सीनियर कैम्ब्रिज में फर्स्ट डिविजन पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले शबाना ने तीन महीने पेट्रोल स्टेशन पर ब्रू कॉफ़ी बेची

Image Source: @pinterest

इससे उसे 30 रुपए प्रतिदिन मिला करता था, उसने कभी मुझे इसके बारे में नहीं बताया

Image Source: @pinterest

एक दिन उसने पूरा पैसा मुझे लाकर दिया, तब मैंने उससे इसके बारे में पूछा

Image Source: @pinterest