शर्मिन सेगल ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में आलमजेब का रोल प्ले किया है

शर्मिन यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं क्योंकि लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई है

कुछ लोगों का कहना है संजय लीला भंसाली की भांजी हैं इसलिए कास्ट किया गया है

इस पर संजय ने कहा मैंने उन्हें इसलिए कास्ट नहीं किया क्योंकि वो मेरी भांजी हैं

उन्होंने कई बार ऑडिशन दिया कई टेस्ट्स से वो गुजरी हैं न जानें कितने टेस्ट मुझे गिनती भी याद नहीं

जब मैंने तय किया था कि मैं शर्मिन को कास्ट करूंगा तो मैंने उनसे कहा कि आपको टेस्ट देने होंगे

आपको आलमजेब के किरदार की सही पकड़ रखनी होगी क्योंकि ये वो दुनिया है जहां आपने आज से पहले कभी कदम नहीं रखा

आपने कभी एक्टिंग नहीं की ये जितने भी स्टार्स मैंने कास्ट किए हैं सभी का करियर सालों-साल का रहा है

उन्होंने न जाने कितनी भूमिका निभाई हैं वो लोग जानते हैं कि आखिर नजाकत क्या होती है

उसे पर्दे पर कैसे उतारना है मगर आप नहीं जानती हैं