हीरामंडी फेम शर्मिन सहगल हैं प्रेग्नेंट?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sharminsegal

एक्ट्रेस शर्मिन सहगल फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं

Image Source: sharminsegal

इन्होंने 2024 में ओटीटी सीरीज हीरामंडी में अपने किरदार के लिए खूब तारीफ बटोरी थी

Image Source: netflix_in

साल 2023 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमेन अमन मेहता से शादी की थी

Image Source: sharminsegal

खबरें आ रही हैं कि ये कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है

Image Source: sharminsegal

शर्मिन ने शादी के बाद अहमदाबाद में रहने की शुरुआत की थी

Image Source: sharminsegal

लेकिन फिलहाल वो वापस मुंबई लौट आई हैं यहां एक्ट्रेस के माता-पिता इनकी देख भाल कर रहे हैं

Image Source: sharminsegal

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों अपने पहले बच्चे के लिए काफी उत्साहित हैं

Image Source: sharminsegal

खबरें तो ये भी हैं कि इन्होंने बच्चे के स्वागत के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं

Image Source: sharminsegal

हालांकि अभी तक शर्मिन या अमन ने सोशल मीडिया पर इस खबर पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है

Image Source: sharminsegal