इस एक्टर की साली ने माधुरी को कहा था पत्थर दिल, लगाया घर तोड़ने का आरोप 90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का नाम अक्सर साथ लिया जाता था रिपोर्ट की मानें तो संजय के प्यार में माधुरी उनकी दूसरी पत्नी बनने को भी तैयार थीं ऋचा इस बीच कैंसर की जंग लड़ रही थीं इधर संजय और माधुरी रोमांस कर रहे थे बाद में संजय दत्त ने माधुरी संग रिलेशनशिप होने से इनकार कर दिया था रिपोर्ट के अनुसार कई इंटरव्यू में माधुरी ने संजय को फेवरेट पार्टनर भी बताया था उस दौरान संजय की पत्नी ऋचा जिंदा थीं और उन्होंने कहा था कि माधुरी के धोखे से संजय टूट गए थे ऋचा की बहन एना शर्मा ने एक इंटरव्यू में माधुरी पर अपनी भड़ास निकाली थी उन्होंने कहा था कि माधुरी इंसान नहीं बल्कि पत्थर दिल हैं, उनको तो कोई भी आदमी मिल जाता फिर उन्होंने मेरी बहन का घर क्यों तोड़ा, जबकि उन्हें पता था कि संजय और ऋचा के बीच काफी नाजुक संबंध चल रहे हैं