संगीता बिजलानी की लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी

सलमान खान के साथ तो उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे, लेकिन ऐनमौके पर दोनों की शादी टूटने से सब चौंक गए थे

इसके बाद संगीता की करीबियां पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से बढ़ गई

दोनों ने कई सालों तक डेटिंग की, 1996 में संगीता ने अजहर संग शादी की

शादी के कुछ साल बाद तक सब ठीक चला, लेकिन 14 साल बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई

मालूम हो संगीता से एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान अजहर की मुलाकात हुई थी

इस दौरान वह संगीता को देखते ही उनपर फ़िदा हो गए थे

इसके बाद वह संगीता से कई बार मिले और दोनों को प्यार हो गया

दोनों ने शादी करने की ठानी और फिर शादीशुदा अजहर ने अपनी पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया

संगीता संग शादी करने के लिए अजहर ने नौरीन को करोड़ो की एलिमनी भी दी