एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मुझे शैतान ने निर्वस्त्र कर दिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sanakhaan21

सना खान ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक बयान दिया था

Image Source: @sanakhaan21

सना ने ग्लैमर इंडस्ट्री में बिताए दिनों को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं थीं

Image Source: @sanakhaan21

सना ने कहा था कि जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें खुद पर शर्म आती है

Image Source: @sanakhaan21

सना खान ने बताया था, कि उनके करियर में पैसा, शोहरत और नाम सब कुछ था, लेकिन फिर भी वह खुश नहीं थीं

Image Source: @sanakhaan21

उन्होंने कहा, मैंने खुद से सवाल करना शुरू किया, कि मैं खुश क्यों नहीं हूं? मुझे मालूम ही नहीं चला कि मैं कब पूरी स्लीव्स से बैकलेस तक पहुंच गई

Image Source: @sanakhaan21

उन्होंने बातचीत में आगे बताया था, कि एक वक्त था, जब मैं सलवार-कमीज पहनकर, तेल लगाकर कॉलेज जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे मैं बैकलेस कपड़े और शॉर्ट स्कर्ट पहनने लगी

Image Source: @sanakhaan21

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह अहसास तब हुआ जब उन्होंने धर्म की राह पर चलने का फैसला किया

Image Source: @sanakhaan21

मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने एक औरत के तौर पर मुझे कब निर्वस्त्र कर दिया, कब मैं बैकलेस और शॉर्ट स्कर्ट तक आ गई

Image Source: @sanakhaan21

यह समझ ही नहीं आया, जब मैं आज इसे सोचती हूं, तो रोना आता है.

Image Source: @sanakhaan21