रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण की कास्टिंग जोरों पर है

इस फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर दिखेंगे

तो वहीं रावण के रोल में यश नजर आएंगे

अब नितेश तिवारी ने लक्ष्मण की तलाश भी पूरी कर ली है

फिल्म रामायण में लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे दिखेंगे

इसकी वजह से रवि दुबे सुर्खियों में बने हुए हैं

अभी तक उनकी कास्टिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है

रवि छोटे पर्दे पर कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं

जिसमें जमाई राजा, परवरिश, 12 बाटा 24 करोल बाग, सास बिना ससुराल जैसे सीरियल शामिल हैं

ये खबर सुनकर रवि दुबे के फैंस बहुत खुश हैं