सलमान नहीं बल्कि कोई और बनने वाला था तेरे नाम का राधे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

सलमान खान की कई ऐसी फिल्में है जो लोगों के दिलों में अभी भी राज कर रही हैं

Image Source: Insta-beingsalmankhan

तेरे नाम सलमान की उन्हीं फिल्मों में से है जो लोगों के दिलों में अभी भी राज कर रही है

Image Source: IMDB

तेरे नाम सलमान की ऐसी फिल्म थी जिसने उन्हें फर्श से अर्श में पहुंचाया

Image Source: IMDB

लेकिन तेरे नाम के मेकर्स की पहली पंसद सलमान नहीं बल्कि अजय देवगन थे

Image Source: Insta-ajaydevgan

तेरे नाम में राधे के रोल लिए पहले अजय देवगन को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था

Image Source: Insta-ajaydevgan

तेरे नाम फिल्म को अजय देवगन के ठुकरा देने के बाद यह सलमान के पास पहुंची

Image Source: IMDB

अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 के लिए चर्चा में हैं

Image Source: Insta-ajaydevgan

तेरे नाम सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी थी

Image Source: IMBD

तेरे नाम सच्ची घटना से इंस्पायर्ड स्टोरी है जो राइटर के दोस्त बाला से जुड़ी थी

Image Source: IMDB