रणदीप हुड्डा जाट में सनी देओल पर पड़ेंगे भारी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-randeephooda

जाट में रणदीप विलेन के तौर पर सनी देओल से सामना करते दिखेंगे

Image Source: insta-randeephooda

इसके अलावा रणदीप इन फिल्मों में साइड रोल से भारी पड़ चुके हैं

Image Source: insta-randeephooda

फिल्म हाइवे में किडनैपर महवीर का रोल कर एक्टिंग के बलबूते स्टारडस्ट बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं

Image Source: IMDb

फिल्म सरबजीत में अपने किरदार से दर्शकों में अलग छाप छोड़ चुके हैं

Image Source: IMDb

साल 2014 में आई फिल्म किक में सलमान के सामने भी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाया था

Image Source: IMDb

रंग रसिया में राजा रवि वर्मा के किरदार से लोगों के दिमागों में घुस गए थे

Image Source: IMDb

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में अजय देवगन के सामने भी इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई

Image Source: IMDb

हलांकि सुल्तान में छोटा सा रोल किया था लेकिन बखूबी निभाया था

Image Source: IMDb

बता दें मैं और चार्ल्स में इस तरह किरदार में डूब गए थे जिससे हुबहू चार्ल्स लग रहे थे

Image Source: IMDb