सिकंदर पर भी चल गई सेंसर बोर्ड की कैंची, कर दिए गए ये दो अहम बदलाव

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है

Image Source: @beingsalmankhan

Always Bollywood नाम के प्लेटफॉर्म के मुताबिक सेंसर बोर्ड का कहना है

Image Source: imdb

फिल्म में गृह मंत्री का एक किरदार है उस किरदार को होम मिनिस्टर की जगह सिर्फ मिनिस्टर बुलाया जाए

Image Source: imdb

दूसरा बदलाव यह है कि एक पॉलिटिकल पार्टी की होर्डिंग के विजुअल को ब्लर किया गया है

Image Source: imdb

सेंसर बोर्ड का मानना है कि वो एक पॉलिटिकल पार्टी से बहुत मिलता जुलता है

Image Source: imdb

अगर ये बात सही है तो सिकंदर के पॉलिटिकल एक्शन फिल्म होने वाले दावे सही साबित हो जाएंगे

Image Source: imdb

कहा जा रहा है कि फिल्म की शुरुआत में सलमान का किरदार ऐसा होगा जिसे जनहित से कोई मतलब नहीं

Image Source: imdb

उसकी पत्नी की हत्या कर दी जाती है

Image Source: imdb

इसके बाद सिकंदर हमेशा के लिए बदल जाता है

Image Source: imdb