शाहरुख पर जब से लगा बैन, वानखेड़े में नहीं रखा आज तक कदम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @iamsrk

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का स्टारडम किसी के छुपा नहीं है

Image Source: @iamsrk

अपनी कड़ी मेहन और स्ट्रगल से आज वो इतनी ऊंचाई पर बैठे हैं

Image Source: @iamsrk

किंग खान की आईपीएल में एक टीम भी है जिसका नाम केकेआर है

Image Source: @iamsrk

साल 2012 में किंग खान अपने टीम केकेआर को सपोर्ट करने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे

Image Source: @iamsrk

तब शाहरुख की सेक्योरिटी वालों से तूतू मैमै हो गई थी

Image Source: @iamsrk

जिसके बाद किंग खान को एमसीए ने पांच साल के लिए स्टेडियम में बैन कर दिया था

Image Source: @iamsrk

बताया जाता है कि उस घटना के बाद शाहरुख आज तक वानखेड़े में कदम नहीं रखा

Image Source: @iamsrk

आज उनकी टीम केकेआर और मुंबई इंडियन्स वानखेड़े में आईपीएल मैच खेल रही है

Image Source: @iamsrk

और शाहरुख खान अब तक अपनी टीम को स्पोर्ट करने नहीं पहुंचे है

Image Source: @iamsrk