सलमान खान और कैटरीना कैफ लंबे टाइम तक रिलेशनशिप में थे

दोनों ने हालांकि इसके बारे में खुलकर बात कभी नहीं की थी

लेकिन दुनिया की नजरों से दोनों का प्यार नहीं छुपा

खबर ये भी थी कि दोनों शादी कर सकते हैं

लेकिन फिर अचानक एक दिन उनका ब्रेकअप हो गया

खबरों के मुताबिक सलमान काफी पॉजेसिव नेचर के थे जो कैटरीना को बर्दाश्त नहीं था

और कईं रिपोर्ट्स में ब्रेकअप का कारण उनका ये बेहेवियर बताया गया था

और न्यूयॉर्क में जॉन और कैटरीना के किसिंग सीन से वे काफी परेशान भी हो गए थे

अजब प्रेम की गजब कहानी के दौरान कैटरीना रणबीर के करीब भी आ गई थीं

और फिर एक दिन कैटरीना ने मैसेज भेज कर ब्रेकअप भी कर दिया