रकुल प्रीत सिंह इन दिनों पति जैकी भगनानी संग फिजी में छुट्टियां बिता रही हैं

रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियों की तस्वीरों को शेयर किया है

कपल की शादी के तीन महीने पूरे हो गए हैं

जिसके चलते दोनों अपनी 3rd मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं

शादी के तीन महीने बाद ये कपल फिजी में अपना हनीमून मनाने निकला है

जिसकी खूबसूरत झलक रकुल और उनके पति ने इंस्टाग्राम पर फैंस संग भी साझा की है

न्यूली वेड कपल की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं

एक फोटो में रकुल-जैकी फूलों से बना बैंड पहने दिखाई दिए जिसमें वे बेहद प्यारे लग रहे हैं

वहीं दूसरी तस्वीर में रकुल पूल के किनारे स्टाइलिश बिकिनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं

लास्ट फोटो में एक्ट्रेस सनसेट का मजा लेते हुए पोज दे रही हैं

तस्वीरें पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा सनसेट में तैरना फिजी संस्कृति, शार्क को देखना हमने ये सब किया