सलमान खान और रशियन क्रू का मजेदार किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-beingsalmankhan

साल 2005 में फिल्म लकी नौ टाइम फॉर लव रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर राधिका और विनय ने सलमान से जुड़ा किस्सा सुनाया है

Image Source: insta-vinaysapru

हिंदी रश से बातचीत में उन्होंने बताया कि सलमान खान पीने के मामले में कम नहीं हैं

Image Source: insta-beingsalmankhan

इसलिए हमने रशियन क्रू से उनकी पार्टी में ना जाने के लिए कहा था

Image Source: insta-beingsalmankhan

लेकिन इस पर रशियन क्रू ने कहा पीने के मामलें में हमारी बराबरी कोई नहीं कर सकता

Image Source: insta-beingsalmankhan

राधिका ने बताया रशियन क्रू सीढ़ियों से लुढ़क रहे थे और वोडका बह रही थी

Image Source: insta-beingsalmankhan

अगले दिन जब वो सेट पर पहुंचे तो कुछ लेट थे और कुछ सिर पकड़े हुए थे

Image Source: insta-radhika

रशियन क्रू ने बताया हम लोग उलटियां कर रहे थे, लड़खड़ा रहे थे लेकिन सलमान एक बार भी नहीं झूमें

Image Source: insta-beingsalmankhan

विनय ने बताया जब सलमान सेट पर पहुंचे तो उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था कि उन्होंने पी है

Image Source: insta-beingsalmankhan