सलमान खान की एक्ट्रेस का खुलासा, लाखों रुपये देकर करवाते हैं ट्रोलिंग
Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @hegdepooja
पूजा हेगड़े अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने अभिनय के लिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं
Image Source: @hegdepooja
हालांकि, कई बार उनको भी दूसरे सेलेब्स की तरह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है
Image Source: @hegdepooja
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूजा ने ट्रोलिंग को लेकर एक बड़ा राज खोला है
Image Source: @hegdepooja
एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रोलिंग और नेगेटिव पीआर से निपटना उनके लिए कितना मुश्किल होता है
Image Source: @hegdepooja
उन्होंने बताया कि वो पीआर में अच्छी नहीं हैं और सोशल मीडिया के मीम पेजेस बुरी तरह से ट्रोलिंग किया जाता है
Image Source: @hegdepooja
पूजा ने खुलासा किया कि जब कोई बार-बार उनके लिए नेगेटिव बातें करता है, तो ऐसा लगता है कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है
Image Source: @hegdepooja
उन्होंने कहा कि लोग किसी को नीचा दिखाने के लिए लाखों रुपये तक खर्च कर सकते हैं
Image Source: @hegdepooja
उन्होंने इस ट्रोलिंग से छुटकारा पाने के लिए अपनी टीम को पॉपुलर मीम पेजेस से संपर्क करने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद जो खुलासा हुआ, वो काफी हैरान कर देने वाला था
Image Source: @hegdepooja
मीम पेजेस ने बताया कि ट्रोलिंग रोकने के लिए उन्हें भारी रकम चुकानी होगी, इससे पूजा को समझ आया कि ट्रोलिंग अब सिर्फ मजाक या शौक नहीं बल्कि एक बिजनेस बन चुका है