सलमान खान के पिता सलीम खान ने 1964 में सलमा उर्फ सुशीला चरक से पहली शादी की थी

शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता होने के बावजूद उन्होंने 1981 में हेलेन से शादी की

कई लोगों के मन में ये सवाल आता है क्या उनकी पहली पत्नी और बच्चों को सलीम के इस रिश्ते के बारे में पता था?

एक इंटरव्यू में सलीम खान ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए

रिपोर्ट्स का कहना है उन्होंने हेलेन संग शादी का फैसला पहली शादी से परेशान होकर नहीं लिया था

सलीम ने पहली पत्नी सलमा को हेलेन संग उनकी अफेयर की बात पहले ही बता दो थी

सलीम के मुताबिक वो नहीं चाहते थे उनके अफेयर के किस्से पहली पत्नी को किसी अखबार या मैगजीन से पता चले

अफेयर की बात सुनकर सलमा अपने पत्नी से बेहद खफा हो गईं और दोनों के रिश्ते में दरार पैदा हुई

हालांकि धीरे–धीरे सभी के उनकी हेलेन संग दूसरी शादी को स्वीकार कर लिया

सलीम ने दूसरी शादी की बात अपने बच्चों को भी बता कर कहा की वो हेलेन का अपनी मां की तरह ही सम्मान करें

Thanks for Reading. UP NEXT

शाहरुख खान मुस्लिम, गौरी हिंदू, कौन सा धर्म मानते हैं इनके तीनों बच्चे?

View next story