बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान मुसलमान हैं

उन्होंने अपनी लेडी लव गौरी से शादी की है. गौरी एक हिंदू परिवार की लड़की हैं

गौरी खान ने पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण खुलासा में किया था कि उनके बच्चे कौन सा धर्म मानते हैं

गौरी खान ने कहा था मेरे पति शाहरुख खान धर्म को लेकर रूढ़िवादी नहीं हैं

हमारे घर में दीवाली हो, होली हो या ईद, सभी त्योहारों को हमारे बच्चे धूमधाम से मनाते हैं

गौरी ने शो में कहा था मैं हिंदू हूं इसलिए बच्‍चों पर इसका असर ज्‍यादा पड़ा है

लेकिन हमने उन पर कभी कोई पाबंदी नहीं लगाई है

वो उनकी मर्जी है कि वो किस धर्म को मानते हैं

हालांकि अधिकतर बच्चों पर मां का ही असर ज्यादा पड़ता है

ऐसे में मेरे बच्चे भी मेरी तरह ही पूजा पाठ ज्यादा करते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

गंभीर बीमारी का शिकार हुए वरुण सूद, कहा- जल्द वापस लौटूंगा

View next story