अभिषेक के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का कड़वा सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saiyami

यहां हम बात कर रहे हैं सैयामी खेर की जिन्होंने 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था

Image Source: saiyami

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में करियर शुरू करने के दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था

Image Source: saiyami

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिग खुलासा किया है

Image Source: saiyami

एक्ट्रेस ने कहा, मुझे अब तक मिले सभी ऑफर्स के मामले में मैं बहुत लकी रही हूं

Image Source: saiyami

लेकिन करियर की शुरआत में मेरे साथ एक बार ऐसा जरूर हुआ था

Image Source: saiyami

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, फिल्म इंडस्‍ट्री में एक एजेंट थी जिसने मुझे 19 या 20 साल की उम्र में एक तेलुगु फिल्म के लिए बुलाया था

Image Source: saiyami

उसने कहा- तुम्हें पता है ना, तुम्हें इसके लिए कॉम्‍प्रोमाइज करना होगा जिसे मैं समझ नहीं पाई

Image Source: saiyami

मैं बार बार यही कहती रही और फिर आखिरकार उसने कहा- देखिए आपको समझना होगा

Image Source: saiyami

सैयामी ने महिला एजेंट को साफ कह दिया था कि,मेरी अपनी लिमिट हैं जिन्हें मैं पार नहीं करूंगी

Image Source: saiyami