इन पांच वजहों से प्रभास की फिल्म से निकाली गईं दीपिका पादुकोण

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-deepikapadukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं

Image Source: insta-deepikapadukone

हाल ही में एक्ट्रेस को प्रभास के साथ अपकमिंग फिल्म स्प्रिट से बाहर कर दिया गया है

Image Source: insta-deepikapadukone

डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने उनकी शर्तों और फीस की वजह से ये फैसला लिया है

Image Source: insta-sandeepreddy.vanga

आइए जानते हैं ऐसे में दीपिका की उन डिमांड्स के बारे में

Image Source: insta-deepikapadukone

पहली शर्ते थी कि दीपिका ने 30 करोड़ की फीस की डिमांड रखी थी

Image Source: insta-deepikapadukone

दूसरी वजह वो सिर्फ 6 घंटे ही दिन में शूट करेंगी

Image Source: insta-deepikapadukone

तीसरी बात ये कि वो तेलुगू के डायलॉग्स नहीं बोलेंगी

Image Source: insta-deepikapadukone

इसके अलावा दीपिका का 26 लोगों का स्टाफ भी है जिसका खर्च भी प्रोडक्शन टीम को झेलना था

Image Source: insta-deepikapadukone

दीपिका की पांचवी डिमांड ये थी कि वो प्रॉफिट में हिस्सेदारी की मांग भी कर रही थी

Image Source: insta-deepikapadukone