कभी बेचता था मूंगफली, आज 200 करोड़ का मालिक है ये एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-apnabhidu

मुश्किल भरी जिंदगी से शोहरत हासिल करने वाले ये एक्टर कोई और नहीं जैकी श्रॉफ हैं

Image Source: insta-apnabhidu

आपको बता दें एक वक्त ऐसा था जब जैकी श्रॉफ मुंबई की गलियों में मूंगफली और सिगरेट बेचकर गुजारा करते थे

Image Source: insta-apnabhidu

जैकी श्रॉफ ने मुंबई के चॉल में ही अपना संघर्ष भरा बचपन गुजारा

Image Source: insta-apnabhidu

फैमिली की आर्थिक हालात खराब होने की वजह से सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर थी

Image Source: insta-apnabhidu

एक्टर की उम्र 10 साल थी तब उनके भाई की समंदर में डूबकर मौत हो गई थी

Image Source: insta-apnabhidu

उस वक्त जैकी की मां घर घर जाकर बर्तन धोकर पूरे परिवार को पालती थी

Image Source: insta-apnabhidu

परिवार की इस हालत की वजह से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ जैकी पोस्टर चिपकाने और मूंगफली बेचने जैसे छोटे छोटे काम करने लगे थे

Image Source: insta-apnabhidu

एक दिन एक अजनबी ने उन्हें एक्टिंग की सलाह दी इस पर गौर करते हुए जैकी मॉडलिंग एजेंसी पहुंचे वहां उन्हें पहला ब्रेक मिला

Image Source: insta-apnabhidu

1983 में आई फिल्म हीरो ने जैकी श्रॉफ को रातोरात स्टार बना दिया था

Image Source: insta-apnabhidu

इसके बाद जैकी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा आज उनकी 200 करोड़ की नेटवर्थ है

Image Source: insta-apnabhidu