सैफ पर हमले से क्या धीमे चलने लगेगी एक्टर के करियर की गाड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/actorsaifalikhan

पिछली रात सैफ अली खान के ऊपर धारदार चाकू से हमला किया गया

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

जिसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया अब एक्टर खतरे से बाहर हैं

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

लेकिन इस हमले से सैफ के आने वाले प्रोजेक्ट में काफी फर्क पड़ेगा

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

यहां जानेंगे एक्टर के कुछ अपकमिंग फिल्मों के बारे में जिसमें डिले हो सकता है

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

सैफ फिलहाल ज्वेल थीफ द रेड सन चैप्टर की शूटिंग कर रहे थे फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे थे

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

बॉलीवुड एक्टर संदीप वांगा की फिल्म स्पिरिट का भी हिस्सा हैं इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा के दूसरे पार्ट में सैफ नजर आएंगे एस फिल्म के शूटिंग में अब डिले हो सकता है

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान के पास बालाजी मोहन की क्लियर शंकर है

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

संजय गुप्ता की शूटआउट एट बायकुला भी सैफ अली खान के प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं

Image Source: instagram/actorsaifalikhan