क्यों राज बब्बर की बीवी का नाम बदलना चाहता था परिवार,बेटी ने किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने एक मुस्लिम महिला से शादी की थी

Image Source: insta-rajbabbarmp

राज बब्बर ने अपनी प्रेमिका नादिरा से शादी की थी

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

इस शादी के बाद राज बब्बर पर घर वालों ने नादिरा का धर्म बदलने का दबाव बनाया था

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

इस पर राज बब्बर की बेटी जूही ने बताया कि उनकी मां को धर्म न बदलने के लिए किसने साथ दिया था

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उनके पिता की साइड वाले लोग उनकी मां का धर्म बदलवाना चाहते थे

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

जूही ने आगे कहा कि उनकी मां को कुछ नामों को चुनने के लिए भी कहा था

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

लेकिन ये सब करने से उनके दादा ने रोक दिया था

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

लहरें रेट्रो से मुखातिब होते हुए जूही ने कहा कि उनकी मां नादिरा को निर्मला या निर्देश नाम रखने को कहा गया था

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar

जूही ने कहा कि हमारा परिवार सभी धर्मों को बराबर सम्मान देता है

Image Source: insta-juuhithesoniibabbar