अफगानिस्तान से ताल्लुक रखते थे सैफ अली खान के पूर्वज?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insatgram/@sabapataudi

सैफ अली खान पर हमला हुआ था लेकिन अब वो रिकवरी कर रहे हैं

Image Source: Instagram/@kareenakapoorkhan

ऐसे मौके पर सैफ अली खान के खानदान के बारे में कुछ बातें बताते हैं

Image Source: IMDb

ऐसा कहा जाता है कि सैफ अली खान पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं

Image Source: IMDb

सैफ के पिता मंसूर अली खान थे और मां शर्मिला टैगोर हैं

Image Source: Instagram/@sabapataudi

पटौदी रियासत के बारे में वीपी मेनन ने अपनी एक किताब में लिखा है

Image Source: Instagram/@sabapataudi

इस किताब का नाम द स्टोरी ऑफ द इंटग्रेशन ऑफ इंडियन स्टेट्स है

Image Source: Instagram/@sabapataudi

रिपोर्ट्स के मुताबिक-पटौदी खानदान के पूर्वज अफगानिस्तान से थे

Image Source: IMDb

बताया जाता है कि पटौदी रियासत के संस्थापक फैज तालाब खान थे

Image Source: IMDb

फैज तालाब खान अफगानिस्तान के कंधार के थे जो पश्तून जाति से थे

Image Source: IMDb

फैज तालाब के वंशजों ने 1949 तक शासन किया फिर वो राज्य पंजाब में मिला दिया गया

Image Source: Instagram/@sabapataudi

इस रियासत के अंतिम नवाब इख्तिखार अली खान पटौदी थे

Image Source: Instagram/@sabapataudi

वहीं उनके बेटे मंसूर अली खान इस रियसत के अंतिम मान्यता प्राप्त नवाब थे

Image Source: Instagram/@sabapataudi

देश के बंटवारे के बाद पटौदी रियासत के कुछ लोग पाकिस्तान चले गए

Image Source: Instagram/@sabapataudi

मंसूर अली खान के इकलौते बेटे सैफ अली खान हैं बाकी उनकी दो बेटियां हैं

Image Source: Instagram/@sabapataudi

वहीं सैफ अली खान के चार बच्चे सारा इब्राहिम तैमूर और जेह अली खान हैं

Image Source: Instagram/@sabapataudi