पटौदी साहब ने कभी एक्स वाइफ से लिए थे 100 रुपये उधार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/actorsaifalikhan/amrita40_

सैफ लगातार सुर्खियों पर बने हुए है क्योंकि आधी रात को उन पर हमला हुआ

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

हालांकि एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति अब स्थिर है

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

अब सैफ की एक्स वाइफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमृता सिंह ने बताया है कि सैफ ने उनसे 100 रुपये उधार लिए थे

Image Source: instagram/amrita40_

दरअसल सिमी ग्रेवाल के शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन दिनों का एक किस्सा सुनाया है जब सैफ और अमृता एक दूसरे को डेट कर रहे थे

Image Source: instagram/amrita40_

अमृता ने बताया कि दोनों की मुलाकात फोटोशूट के दौरान हुई थी जिसके बाद सैफ ने एक्ट्रेस से डिनर पर चलने के लिए पूछा

Image Source: instagram/amrita40_

लेकिन अमृता ने मना करते हुए कहा कि सैफ डिनर के लिए उनके घर पर आ सकते हैं

Image Source: instagram/amrita40_

अमृता ने बताया कि साथ खाना खाने के बाद सैफ दो दिनों के लिए उनके घर पर ही रुक गए थे

Image Source: instagram/actorsaifalikhan/amrita40_

हालांकि बाद में शूटिंग के लिए सैफ को जाना पड़ा था

Image Source: instagram/actorsaifalikhan

अमृता ने कहा कि जाते वक्त सैफ ने उनसे 100 रुपये उधार मांगे थे

Image Source: instagram/actorsaifalikhan/amrita40_