घर में 12 लोगों के होते हुए भी सैफ का हमलावर कैसे भाग निकला,जाने डिटेल्स में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @actorsaifalikhan

सैफ अली खान पर हुए हमले का एक और खुलासा हुआ है

Image Source: @actorsaifalikhan

सूत्रों के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमले के वक्त घर में 12 लोग थे

Image Source: @actorsaifalikhan

पुलिस ने बताया घर में मौजूद लोगों में 4 पुरुष नौकर और 4 महिला केयर टेकर शामिल हैं

Image Source: @actorsaifalikhan

बताया जा रहा है कि जब हमला हुआ तो शोर शराबा सुनकर लोग छुप गए थे

Image Source: @actorsaifalikhan

हमलावर आया और सैफ को चाकू से छलनी करके भाग निकला

Image Source: @actorsaifalikhan

पुलिस की जांच के मुताबिक जहांगीर के कमरे की खिड़की की जाली टूटी हुई थी

Image Source: @actorsaifalikhan

हमलावर 10 मंजिल तक सीढी से गया फिर 11वीं मंजिल तक जाने के लिए पाइप का सहारा लिया

Image Source: @actorsaifalikhan

फिर आरोपी ने खिड़की की जाली तोड़ी और घर के अंदर दाखिल हो गया

Image Source: @actorsaifalikhan

पुलिस ने हमलावर के फोन से उसके मां-बाप को बांग्लादेश कॉल किया तो पता चला कि वो उनका बेटा है

Image Source: @actorsaifalikhan

आरोपी से पूछताछ और मिले सबूतों से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची हैं

Image Source: @actorsaifalikhan

इससे पहले आरोपी सैफ अली खान के घर में कभी दाखिल नहीं हुआ था

Image Source: @actorsaifalikhan

आपको बता दें कि लीलावती अस्पताल में भर्ती होने के बाद सैफ की तबीयत में सुधार आया है

Image Source: @actorsaifalikhan