ये बिग बॉस विनर कभी था सलमान से बड़ा स्टार, 11 दिन में साइन की थी 47 फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialrahulroy

हर साल हजारों लोग अपना सपना पूरा करने मुंबई आते है इनमें कुछ सफल हो जाते है को कुछ वापस लौट जाते हैं

Image Source: officialrahulroy

90 के दशक में एक ऐसा चमचमाता सितारा उभरा जिसकी पहली फिल्म ने इतिहास रच दिया था

Image Source: officialrahulroy

हम बात कर रहे है राहुल रॉय की, राहुल ने फिल्म 'आशिकी' से धमाल मचा दिया था

Image Source: officialrahulroy

ये म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म 1990 में आई थी

Image Source: imdb

राहुल की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गई थी कि उन्होंने 11 दिन में 47 फिल्में साइन कर ली थी

Image Source: imdb

उस वक्त वो सलमान खान और शाहरुख खान से भी ज्यादा फेमस हो गए थे

Image Source: imdb

उनको उनकी पहली फिल्म के लिए बस 25 हजार रुपये मिले थे लेकिन बाद में उन्होंने सीधे 10 लाख फीस कर दी

Image Source: officialrahulroy

उनकी यही बढ़ती डिमांड उनके करियर के लिए हार्मफुल साबित हुई

Image Source: officialrahulroy

राहुल ने बाद में 'बिग बॉस' के पहले सीजन में हिस्सा लिया जो 2006 में आया था

Image Source: officialrahulroy

उन्होंने अपनी सादगी और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से फैंस का दिल जीत लिया और वो 'बिग बॉस' सीजन 1 के विनर बन गए

Image Source: officialrahulroy

लेकिन इस जीत के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान दोबारा नहीं बना सके

Image Source: officialrahulroy