सैफ अली खान पर आई बलाओं को टालने के लिए बहन ने किया ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sabapataudi

सैफ की बहन ने सैफ के पूरे परिवार के लिए कुरान ख्वानी करवाई है और सदका दिया है

Image Source: sabapataudi

सब ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं

Image Source: sabapataudi

इन तस्वीरों में मदरसों से आए कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं

Image Source: sabapataudi

इस पूरे कार्यक्रम में सैफ के दोनों बच्चे भी मौजूद थे

Image Source: actorsaifalikhan

उन्होंने कैप्शन में लिखा विश्वास मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है

Image Source: sabapataudi

सैफ की बहन ने भगवान से उनके परिवार की सुरक्षा की दुआ मांगी है

Image Source: sabapataudi

बता दें कि कुरान ख्वानी इस्लाम में इबादत का एक हिस्सा है

Image Source: actorsaifalikhan

इसमें मदरसे के बच्चों को घर में बुलाकर कुरान शरीफ पढ़वाया जाता है

Image Source: actorsaifalikhan

वहीं कुछ पैसे सदके के तौर पर किसी बला को टालने के लिए दिया जाता है

Image Source: actorsaifalikhan