प्रभास की फिल्म में पहली बार दिखेगा ये बॉलीवुड दिग्गज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: prabhasarmyofficial/Instagram

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी कई फिल्मों के में बिजी हैं

जिसमें से एक है फौजी यह वॉर ड्रामा फिल्म हनु राघवपुडी द्वारा डायरेक्टेड है

Image Source: prabhasarmyofficial/Instagram

अब इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है

Image Source: prabhasarmyofficial/Instagram

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म फौजी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की एंट्री हो गई है

Image Source: anumpamkhel/Instagram

निर्माताओं ने फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए अनुपम खेर से संपर्क किया है

Image Source: anumpamkhel/Instagram

वहीं अनुपम खेर ने इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है, दोनों के बीच मुलाकात भी हो चुकी है

Image Source: anumpamkhel/Instagram

अगर यह खबर सच होती है तो कार्तिकेय 2 और टाइगर नागेश्वर राव के बाद ये अनुपम की तीसरी तेलुगु फिल्म होगी

Image Source: anumpamkhel/Instagram

फिलहाल निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है

Image Source: prabhasarmyofficial/Instagram

लेकिन अनुपम खेर और प्रभास को साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस जरुर एक्साइटेड हो गए हैं

Image Source: prabhasarmyofficial/Instagram